200 यूनिट से अधिक उपभोग पर भी फ्यूल सरचार्ज (Fuel Surcharge) नहीं लेने की कवायद..!!
वित्त विभाग के निर्देश पर ऊर्जा विभाग में तैयार हो रहा प्रस्ताव, कुछ दिन में हो सकती बड़ी घोषणा। 200 यूनिट तक उपभोग पर उपभोक्ता का फिक्स चार्ज ईडी,अरबन सेस, फ्यूल सरचार्ज (Fuel Surcharge) समेत सभी तरह के टैक्स माफ। राज्य सरकार के स्तर पर वहन किया जाता है टैक्स का 8 लाख। घरेलू उपभोक्ताओं को भी मिलेगी राहत।
Comments