रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा का दिनांक 24.05.23 से बांदीकुई स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 22987, आगराफोर्ट-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Agra Fort-Ajmer Superfast Express) एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 24.05.23 से बांदीकुई स्टेशन पर 09.41 बजे आगमन एवं 09.43 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22988, आगराफोर्ट-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 24.05.23 से बांदीकुई स्टेशन पर 17.15 बजे आगमन एवं 17.17 बजे प्रस्थान करेगी।
नोटः- उपरोक्त रेलसेवा का ठहराव छः माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात् बढाया भी जा सकता है।
ये भी पढ़े – पंकज चौधरी IPS ने पाँच दिवसीय “आर्ट ऑफ़ लिविंग” (Art of Living) गवर्न्मेंट कार्यक्रम में हिस्सा लिया