Homeक्राइमव्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तानी तस्कर (Pakistani Smuggler) से जुड़े, ड्रोन से हथियार...

व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तानी तस्कर (Pakistani Smuggler) से जुड़े, ड्रोन से हथियार मंगवाया, पुलिस ने दो को दबोचा

व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तानी तस्कर (Pakistani Smuggler) से जुड़े, ड्रोन से हथियार मंगवाया, पुलिस ने दो को दबोचा

काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) की टीम ने पाकिस्तान से आए तीन पिस्तौल समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि वे इससे पहले भी पाकिस्तानी तस्कर (Pakistani Smuggler) से आई हेरोइन और हथियारों की खेप आगे सप्लाई कर चुके हैं। सीआई के डीएसपी बलबीर सिंह और इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिह ने एक आरोपी राजिंदर कुमार उर्फ गुड्डी निवासी धनोए कलां को होटल वेलकम रेजीडेंसी से गिरफ्तार किया, जबकि इसके दूसरे साथी को प्रोडक्शन वारंट के आधार पर केंद्रीय जेल फताहपुर से हिरासत में लिया गया।

पूछताछ के दौरान सामने आया कि स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) के थाने में छह जून 2023 को दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मामले में आरोपी राजिंदर कुमार वांछित था। पूछताछ में आरोपी राजिंदर और इंद्रजीत सिंह उर्फ मल्ली निवासी अटारी में तस्करी की गतिविधियों में शामिल है। इंद्रजीत सिंह इस समय केंद्रीय जेल में बंद है और उसे 17 जून को उक्त मामले में प्रोडक्शन वारंट पर हिरासत में लिया गया।

व्हाट्सपएप के जरिए पाकिस्तानी तस्कर (Pakistani Smuggler) सीआई के डीएसपी बलबीर सिंह के मुताबिक 19 जून को गिरफ्तार किए गए उक्त दोनों से की गई पूछताछ में 30 बोर के दो पिस्तौल और 32 बोर का एक पिस्तौल बरामद किया गया। इस दौरान यह भी सामने आया कि साल 2022 में गिरफ्तार राजिंदर सिंह के दोस्त गुलविंदर सिंह उर्फ टिंकू निवासी रंगड़ ने उसे (राजिंदर) व्हाट्सपएप के जरिए पाकिस्तान स्थित हेरोइन और हथियारों के तस्कर तरूफ से मिलाया था। ड्रोन के जरिए भेजे हथियार आरोपी राजिंदर और गुलविंदर सिंह उर्फ टिंकू तब तक अटारी के गांव पक्का पिंड के इलाके में नशीले पदार्थों व हथियार।

ये भी पढ़े – नाबालिग छात्रा (Minor Girl Student) के साथ छेड़छाड़ करने वाला शिक्षक गिरफ्तार

इससे जुड़ी ख़बरें
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Comments