Home क्राइम क्रेटा कार से 283 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा जब्त

क्रेटा कार से 283 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा जब्त

0
क्रेटा कार से 283 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा जब्त
क्रेटा कार से 283 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा जब्त

बिजयपुर थाना पुलिस ने सोमवार को नाकाबंदी के दौरान एक क्रेटा कार से 283 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया है, आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल मे फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त के आदेश व एएसपी बुगलाल के निर्देशन एवं डीएसपी गंगरार भवानी सिंह के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों के की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सोमवार को एसएचओ हमेरलाल मय जाप्ता के माणकपुरा तिराहे पर नाकाबन्दी शुरू की।
नाकाबन्दी के दौरान माणकपुरा की तरफ से एक सफेद कलर की क्रेटा कार आती हुई नजर आई, जिसे चेक करने हेतु रोकने का ईशारा किया तो चालक द्वारा क्रेटा कार को घुमा कर वापिस माणकपुरा गाँव की तरफ भगा कर ले गया, जिसका पिछा किया तो माणकपुरा गाँव से केसरपुरा की तरफ जाने वाले रास्ते पर क्रेटा कार को रास्ते से निचे साईड मे उतार कर क्रेटा कार को खड़ी कर फाटक खोल कर जंगल की तरफ भाग गया। जिसकी जंगल में चारों तरफ सघन तलाशी ली गई, लेकिन केटा कार के चालक का कोई पता नही चला।

ये भी पढ़े – हेल्दी(Healthy) रहने के लिए कुछ खास टिप्स

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version