HomeCountryथाना कुराबड़ (Thana Kurabad) की घटना चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने...

थाना कुराबड़ (Thana Kurabad) की घटना चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे तो पीछे से चोरों ने फिर से कर दी वारदात

थाना कुराबड़ (Thana Kurabad) की घटना चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे तो पीछे से चोरों ने फिर से कर दी वारदात

थाना कुराबड़ (Thana Kurabad) पुलिस की टीम ने सरकारी हॉस्पिटल में एक ही दिन में हुई नकबजनी की दो वारदातों का खुलासा कर आरोपी भेरूलाल पुत्र दलिंगा निवासी रोडदा फला कनूडा तालाब थाना कुराबड़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है।

एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि थाना कुराबड़ इलाके में जगत गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी लक्ष्मण सिंह रावत द्वारा 16 जून को रिपोर्ट दी गई कि अज्ञात चोर बीती रात अस्पताल से पानी की बड़ी मोटर, पैनल बोर्ड, 30 फीट केबल और 9 पंखे चुरा ले गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही थी। इसी दौरान आज रविवार को परिवादी द्वारा दोबारा रिपोर्ट दी गई।

रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात चोर 16 जून को दिन या रात में किसी भी समय अस्पताल से एलईडी मॉनिटर, कीबोर्ड, साईं बाबा की छोटी मूर्ति, चार नल, दानपात्र से नगद राशि व वाईफाई एडेप्टर चोरी कर ले गए, साथ में सीसीटीवी कैमरे की वायर भी काट गये। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था।

ये भी पढ़े – गांजे की खेती (Cannabis Cultivation) करते आरोपी गिरफ्तार

इससे जुड़ी ख़बरें
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Comments