यह
बंगाली एक्ट्रेस
रहती हैं चर्चा में,
18 साल
की उम्र में की थी शादी
स्वस्तिका मुखर्जी
ने
IMAGE SOURCE - Insta @swastikamukherjee13
स्वस्तिका मुखर्जी एक
पॉपुलर अभिनेत्री
है।
वह
बंगाली फिल्मों और टेलीविजन
में काम करती है। उन्होंने
हिन्दी सिनेमा
में भी काम किया है।
स्वस्तिका मुखर्जी का जन्म
1980 में कोलकाता, पश्चिम बंगाल
में हुआ।
मुखर्जी ने बंगाली टीवी श्रृंखला
देवदासी से स्क्रीन पर अपनी शुरुआत
की।
इनकी पहली बंगाली फिल्म
2001 में हेमंतर पाखी
आई।
उन्होंने
मुंबई कटिंग
से हिंदी फिल्म में डेब्यू किया
2015 में, उन्होंने बॉलीवुड फिल्म,
"डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी!" में सुशांत सिंह राजपूत
के साथ एक कैमियो भूमिका निभाई।
एक्ट्रेस स्वस्तिका मुखर्जी ने
1998 में संगीत गायक सागर सेन के बेटे प्रोमित सेन
के साथ शादी की।
तब वह
18 साल
की ही थी। इनकी शादी
2 साल
ही चली।
2020 में स्वास्तिका ने बंगाल में
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए)
का विरोध किया था
पूर्व भारतीय क्रिकेटर
अशोक डिंडा
है पश्चिम बंगाल के मोयना से
विधायक, क्रिकेट के बाद अब राजनीति में
आजमा रहे हैं दांव
Learn more