बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट श्रीजिता डे
ने बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी
IMAGE SOURCE -
Insta @sreejita_de
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रीजिता डे ने
अपने
बॉयफ्रेंड माइकल ब्लोहम-पेप
से शादी कर ली है,
यह शादी
1 जुलाई को जर्मनी
में हुई।
श्रीजिता और माइकल की शादी
ईसाई रीति-रिवाज
से हुई हैं।
एक्ट्रेस
व्हाइट लॉन्ग गाउन
में बहुत खूबसूरत लग रही हैं।
श्रीजिता ने अपने
इंस्टाग्राम हैंडल
पर शादी समारोह की तस्वीरें शेयर की हैं,
एक्ट्रेस ने
तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा है
आज हम हाथ में हाथ डालकर हमेशा की शुरुआत का जश्न मनाते हैं।
बता दे की श्रीजिता और
माइकल
लम्बे समय से एक दूसरे को डेट
कर रहे थे
दोनों को
बिग बॉस 16
में भी साथ देखा गया था।
दो
सुपरस्टार्स
के साथ नजर आने वाली हैं
एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा
Learn more