17 वर्ष
की उम्र से
एक्टिंग
शुरू कर दी थी तृणमूल कांग्रेस की युवा शाखा की
अध्यक्ष सायोनी घोष
ने
IMAGE SOURCE - Insta @sayanigh
सायोनी घोष एक
अभिनेत्री, राजनीतिज्ञ और गायक कलाकार
है।
सायोनी घोष
पश्चिम बंगाल
की प्रसिद्ध एक्ट्रेस है। वह
बंगाली फिल्मों
में अभिनय करती है।
सायोनी घोष का जन्म
1993 में कोलकाता
में हुआ।
सायोनी घोष ने
2010 में
फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। इन्होंने
17 वर्ष की उम्र
से
अपने करियर की शुरुआत की।
उनके अभिनय की शुरुआत
टेलीफिल्म इच्छे दाना
से हुई थी,
सयोनी घोष पश्चिम बंगाल की
तृणमूल कांग्रेस की युवा शाखा की अध्यक्ष
है।
वह 2021 में
तृणमूल कांग्रेस में शामिल
हुई।
मार्च 2021 में,
सायोनी घोष ने
पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव में आसनसोल दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र
से चुनाव लड़ा, लेकिन वह हार गईं।
सयोनी घोष को
'चलो लेट्स लिव', 'मेघनाद बध रहस्य', 'राजकहिनी', 'अली सुख', 'किरीटी रॉय'
आदि बंगाली फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है।
उत्तर प्रदेश के सबसे युवा मुख्यमंत्री
रह चुके हैं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय
अध्यक्ष अखिलेश यादव
Learn more