जानिए राखी के लिए कौन सा मुहूर्त रहेगा शुभ, 30 अगस्त को रहेगा दिन भर भद्रा काल

रक्षाबंधन का त्योंहार सावन पूर्णिमा की उदयातिथि में मनाया जाता हैं।

इस साल भद्रा के कारण रक्षाबंधन का त्यौहार 30 और 31 अगस्त को मनाया जा रहा है।

शास्त्रों में भद्रा काल में राखी बांधना शुभ नही माना गया है।

30 अगस्त को पूरे दिन ही भद्रा का साया रहेगा।

30 अगस्त को रात 9 बजकर 2 मिनट से 11 बजकर 13 मिनट तक शुभ मुहूर्त में राखी बांधना शुभ रहेगा।

31 अगस्त दिन गुरुवार की सुबह सूर्योदय काल से 07 बजकर 05 मिनट से पहले राखी बांधने का शुभ समय है।

रक्षाबंधन दो शब्दो को मिलाकर बना है, रक्षा+बंधन=रक्षा का बंधन।

ये हर वर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता हैं।

5 साल से मलाइका अरोड़ा को डेट कर रहे हैं अर्जुन कपूर, ब्रेकअप की खबर पर लगाया विराम