इस दिन राघव की दुल्हनिया बनेंगी परिणीति इस आलीशान महल में दोनों लेंगे सात फेरे
परिणीति चोपड़ा दुल्हन बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं दोनों की शादी की डेट भी फिक्स हो गई है तैयारियां भी जोरो से चल रही है तो आइये जानते है कब और कहा होगी इनकी शादी
परिणीति और राघव दोनों उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे इसके लिए दोनों ने लीला पैसेल होटल चुना है जहां दोनों 24 सितंबर सात फेरे लेंगे डेस्टिनेशन वेडिंग
गुरुग्राम में दोनों की शादी का रिसेप्शन भी रखा जाएंगा जिसकी प्लानिग पूरी हो चुकी है गुरुग्राम में रिसेप्शन
23 सितंबर को हल्दी मेहंदी और संगीत की रस्में एक साथ ही की जाएंगी शादी के रस्में
Parineeti chopra शादी में पहनेंगी मनीष मल्होत्रा का लहंगा मनीष मल्होत्रा का लहंगा
राघव और परिणीति की शादी पंजाबी रीति रिवाज थे साथ होने वाली हैं जिसके इंतजाम होटल में ही किए जाएंगे पंजाबी रीति रिवाज से शादी
मेहमानों की बात करें तो 200 मेहमानों के ठहरने का इंतजाम किया जा रहा है जिनमे से 50 vvip गेस्ट बताए जा रहे हैं 50 vvip गेस्ट
लीला पैलेस और उदय विलास के अलावा तीन और होटलों को बुक किया गया होटल बुक