देखिये राधिका मदान का 'मेरी आशिकी तुम से ही' से लेकर "शिद्दत" तक का सफर

IMAGE SOURCE - Insta @radhikamadan

राधिका मदान को शो मेरी आशिकी तुम से ही में इशानी की भुमिका से प्रसिद्धि मिली

राधिका का जन्म 1995 में दिल्ली में हुआ था 

उन्होंने दिल्ली में एक नृत्य प्रशिक्षक के रूप में भी काम किया

राधिका ने रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 8 और नच बलिए 7 को होस्ट किया है 

उन्होंने कॉमेडी नाइट्स बचाओ में भी रोल किया था

एक्ट्रेस राधिका ने 2013 में उन्होंने वीट दी दीवा सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लिया 

मदान ने 2018 में विशाल भारद्वाज की पटाखा से अपनी फिल्म की शुरुआत की।

मदन ने अपने वेब डेब्यू रे (Ray) के लिए वेब ओरिजिनल फिल्म में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का फिल्मफेयर ओटीटी पुरस्कार जीता।

राधिका ने मर्द को दर्द नहीं होता (2018), अंग्रेजी मीडियम (2020), शिद्दत (2021) और कुत्ते (2023) फिल्मों में अभिनय किया है।

टीवी की इस नागिन की अदा पे मरते है उनके फैंस, एक्टिंग के अलावा लुक्स की भी होती है तारीफ