चेन्नई की सबसे कम उम्र की मेयर और पहली दलित महिला मेयर बनने के लिए लोकप्रिय हैं प्रिया राजन

IMAGE SOURCE - Insta @priyarajandmk

प्रिया राजन एक युवा राजनीतिज्ञ है।

प्रिया का जन्म स्थान चेन्नई है, वह अभी 28 वर्ष की है।

 वह डीएमके पूर्व विधायक चेंगई शिवम की पोती है और उनके पिता आर राजन एक वार्ड स्तरीय डीएमके पदाधिकारी थे। 

प्रिया राजन ने अपनी पढ़ाई मद्रास विश्वविद्यालय से स्नातक 2016 बैच में की 

उन्होंने 18 वर्ष की उम्र से डीएमके की कार्यकर्ता के रुप में काम किया है।

प्रिया ने राजनीति में पहले तिरुव्का के वार्ड 74 में कांसुलर चुनाव जीता था।

प्रिया राजन 2022 में सबसे कम उम्र की चेन्नई की कार्पोरेशन मेयर बनी।

वह अपने क्षेत्र की पहली दलित महिला मेयर बनी।

प्रिया राजन ने एक ऐसे क्षेत्र में अपना नाम बनाया है जहां पहले से पुरुषों का दबदबा रहा है।

पर्यावरण के साथ-साथ समाज के मुद्दों पर भी आवाज़ उठाती है यह युवा राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ता