वेब सीरीज बंबई मेरी जान
में गैंगस्टर बनी नजर आएंगी एक्ट्रेस
कृतिका कामरा,
रह चुकी हैं
करण कुंद्रा की गर्लफ्रेंड
IMAGE SOURCE - Insta @kkamra
कृतिका कामरा
टीवी इंडस्ट्री की जानी पहचानी एक्ट्रेस में से है
एक्ट्रेस ने शो
कितनी मोहोब्बत है,कुछ तो लोग कहेंगे
से अपनी पहचान बनाई है
उनका पहला टेलीविजन शो
यहां के हम सिकंदर
था
उन्होंने रियलिटी शो
जरा नच के दिखा, झलक दिखला जा, एमटीवी वेब्ब्ड
में भी रोल किया है
वेब सीरिज
हश हश
और तांडव
में भी उनका अहम रोल था
कृतिका कामरा का टीवी सह कलाकार
करण कुंद्रा से भी अफेयर
चला था फिर इनका ब्रेक अप हो गया था
उन्होंने टीवी शो के अलावा कही
फिक्शन शो और रियलिटी शो
में भी काम किया है
कृतिका को बचपन से
नृत्य और संगीत
का शौक है
अब कृतिका कामरा आगामी
सीरीज बंबई मेरी जान
में दिखेगी
एक्टर इमरान हाशमी
की इस हीरोइन ने 16 साल की उम्र में कर दी थी मॉडलिंग शुरू, नहीं हैं किसी पहचान की मोहताज
एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर
Learn more