ये उन दिनों की बात है और रिश्तों का चक्रव्यूह में दिखाई दिए हैं गुजराती अभिनेता
देवर्षि शाह
IMAGE SOURCE -
Insta @devarshishah7
देवर्षि शाह
एक भारतीय अभिनेता और लेखक हैं।
उनका जन्म
7 अगस्त 1993
को अहमदाबाद, गुजरात, भारत में हुआ था।
देवर्षि शाह के पास
सिविल इंजीनियरिंग
में डिग्री है,
उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय
में प्रवेश लिया।
वह एक
प्रशिक्षित डांसर
हैं।
देवर्षि ने 2016 में देव केशवाला द्वारा निर्देशित
हार्दिक अभिनंदन
के साथ गुजराती सिनेमा में शुरुआत की।
देवर्षि शाह ने कई
एड कमर्शियल
जैसे प्रो कबड्डी, गुजरात टूरिज्म, किंगफिशर आईपीएल, वोडाफोन आदि में काम किया है।
वह
टीवी धारावाहिक
ये उन दिनों की बात है और रिश्तों का चक्रव्यूह
में भी दिखाई दिए
।
वसंतबालन की तमिल फिल्म वेयिल से करियर की शुरूआत की थी
जी.वी. प्रकाश कुमार
ने
Learn more