बॉलीवुड में कई हिट गाने देने के बाद कहां गायब हो गए पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम

IMAGE SOURCE - Insta @atifaslam

आतिफ असलम एक सिंगर, गीतकार, संगीतकार और एक अभिनेता है। 

इन्होने पाकिस्तान और भारत दोनों में कई गाने रिकॉर्ड किए हैं।

 इनका जन्म 12 मार्च 1983 वजीराबाद, पंजाब में हुआ। 

असलम ने अपने करियर में कई ऐसे सुपर हिट गाने दिए हैं जिन्हे लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं। 

 फिल्म जहर के लिए पहली बार असलम ने हिंदी फ़िल्मों में प्लेबैक दिया। 

इनके गाने बेइंतहा, पहली नज़र में, तू जाने ना, तेरे संग यारा, जीना जीना, जीने लगा हूं, बेहतरीन गानों में से एक है।

आतिफ असलम को ग्लोबल सिंगिग आइडल के रूप में माना जाता हैं

वे एक पॉप कलाकार भी हैं

वह अपनी वोकल बेल्टिंग तकनीक के लिए जाने जाते हैं।

16 साल की उम्र में दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रशिक्षित स्टॉट पिलेट्स इन्स्ट्रक्टर बनी थी नम्रता पुरोहित