जेंडर इक्वलिटी, मेंटल हेल्थ और बॉडी पॉजिटिविटी जैसे मुद्दों पर कविता लिखती हैं यह 25 साल की कवि

IMAGE SOURCE - Insta @aranyajohar

अरण्या जौहर एक युवा कवि हैं,

अरण्या जौहर शब्दो का उच्चारण ही नही बल्कि उनका मतलब निकालती हैं,

 7 सितम्बर 1998 को जन्मी अरण्या ने अपनी स्कूली शिक्षा लीलावती पोदार हाई स्कूल से की थी 

अरण्या जौहर ने 12 साल की उम्र में कविता लिखना शुरू कर दिया था 

वह लैंगिक समानता, मानसिक स्वास्थ्य और बॉडी पॉजिटिविटी जैसे मुद्दों को संबोधित करने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करती है।

वह ब्यूटी स्टैंडर्ड्स को कन्फ्रन्ट करने के लिए स्लैम कविता का उपयोग करती है।

अरन्या का पहला रिलीज़ "ए ब्राउन गर्ल्स गाइड टू जेंडर" एक वायरल सनसनी बन गया था

अरन्या अप्रैल 2017 में TEDxICT मुंबई में एक वक्ता थीं, उन्हें विभिन्न कवियों और फाउंडेशनों द्वारा आमंत्रित किया गया है और उनकी प्रशंसा की गई है।

फिल्म 'पैडमैन' के लिए अक्षय कुमार के साथ सहयोग के माध्यम से उन्होंने पहली बार बॉलीवुड में बोलचाल की भाषा को शामिल किया।

क्रिकेटर इशांत शर्मा की पत्नी प्रतिमा सिंह हैं भारतीय महिला राष्ट्रीय बास्केटबॉल टीम की सदस्य