सूर्य का अध्ययन करने वाला पहला
अंतरिक्ष आधारित भारतीय मिशन है आदित्य एल1 (Aditya-L1)
आदित्य एल 1
आज सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर लॉन्च किया जायेगा
वह
सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा
में स्थित है।
सूर्य पृथ्वी से लगभग
1.5 मिलियन किमी
दूर है।
चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद अब देश के साथ-साथ पूरे विश्व की निगाहें
ISRO के सूर्य मिशन यानी Aditya-L1
पर टिकी हैं।
आदित्य एल-1 अंतरिक्ष यान को पृथ्वी और सूर्य के बीच की
एक फीसदी दूरी तय करके L-1 पॉइंट
पर पहुचाएंगा।
ये
125 दिन
में एल-1 तक पहुंच जाएगा
इसका
काउंटडाउन
भी शुरू होने वाला है
आदित्य-एल1 सौर वायुमंडल
को अध्ययन करने के लिए एक कोरोनग्राफ यान है,
जो तारे या अन्य चमकदार वस्तु से सीधे
प्रकाश को रोकता है
कई सेलिब्रिटी ड्रग मामलों पर काम किया है
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने
Learn more