रील लाइफ में
श्री कृष्ण के अवतार
को जिया है इन कलाकारों ने,
श्री कृष्ण बन के हुए फेमस
नीतीश भारद्वाज
1988
में आया शो
महाभारत
में श्री कृष्ण का रोल निभाने वाले नीतीश भारद्वाज है।
सर्वदमन डी बनर्जी
1983
में आया धारावाहिक
श्री कृष्ण
में श्री कृष्ण रोल में सर्वदमन डी बनर्जी थे
स्वपनिल जोशी
साल 1993 में टीवी सीरियल ‘श्रीकृष्ण’
में उन्होंने भगवान कृष्ण का युवा किरदार निभाया था
विशाल करवाल
इन्होंने
‘द्वारकाधीश’
सीरियल में ‘भगवान श्री कृष्ण’ का किरदार निभाया था
मेघन जाधव
कलर्स टीवी के
‘जय श्री कृष्णा’
सीरियल में भगवान श्रीकृष्ण के युवा किरदार को एक्टर मेघन जाधव ने किया था
सौरभ राज जैन
अभिनेता ने साल
2013
में स्टार प्लस के सीरियल
‘महाभारत’
में
भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाया था।
म्रुनाल जैन
इन्होंने
9x चैनल
पर प्रसारित होने वाले सीरियल
‘कहानी हमारे महाभारत की’
में भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाया।
सौरभ पांडे
साल 2015
में सौरभ पांडे ने सीरियल
‘सूर्यपुत्र कर्ण’
में श्री कृष्ण का किरदार निभाए।
गगन मलिक
सोनी टीवी के
शो ‘संकटमोचन महाबली हनुमान’
में गगन मलिक ने एक साथ भगवान कृष्ण, विष्णु और श्रीराम तीनों के किरदार निभाए है।
सुमेध मुदगलकर
सुमेध मुदगलकर ने
2018
में आए सीरियल
राधा कृष्ण
में कृष्णा की भूमिका निभाई है
भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं
के बारे में जानिये, जानकर बोलेंगे
"जय श्री कृष्णा"
Learn more