HomePoliticsवसुंधरा और गहलोत का क्रेज अब खत्म - हनुमान बेनीवाल(Hanuman Beniwal)

वसुंधरा और गहलोत का क्रेज अब खत्म – हनुमान बेनीवाल(Hanuman Beniwal)

वसुंधरा और गहलोत का क्रेज अब खत्म - हनुमान बेनीवाल(Hanuman Beniwal)

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल(Hanuman Beniwal) ने शुक्रवार को कहा कि अब राजस्थान में वसुंधरा और गहलोत का क्रेज खत्म हो चुका है। सांसद बेनीवाल ने एक सवाल के जवाब में यह शब्द कहे।

आपको बता दे नागौर सांसद से सवाल किया गया की राजस्थान मुख्य मंत्री अशोक गहलोत से आप मिले हुए है। इसके जवाब में हनुमान बेनीवाल(Hanuman Beniwal) ने कहा की राजस्थान में गहलोत और भाजपा की वसुंधरा आपस में मिले है तभी तो दोनो को एक साथ कोरोना भी हुआ था जो प्रमाण भी की कोन मिले है।

ये भी पढ़े – तीन धमाकों के मास्टरमाइंड पर बड़ा खुलासा, अमृतपाल सिंह(Amritpal Singh) पर NSA लगाने से था खफा

इससे जुड़ी ख़बरें
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Comments