मणिपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) पहुंचने वाले हैं। इससे पहले ही यहां 25 उग्रवादियों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां सेना और अर्धसैनिक बलों ने हथियारों व गोला बारुद से लैस कम से कम 25 उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। सैन्य बलों के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि इंफाल घाटी के चारों ओर दोबारा शुरू हुई हिंसा और फायरिंग की घटनाओं के बीच बहुत से लोगों की धरपकड़ की गई है।
सेना के कई आपरेशन हुए
इंफाल पूर्व के संसाबी, ग्वलताबी, शाबुनखोल और खुनाओ में सेना के कई आपरेशन हुए। इस दौरान सेना ने 22 उग्रवादियों को युद्ध्रक सामग्री जितने हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। उनके पास से 12 बोर की डबल बैरल राइफल, तीन सिगल बैरल राइफल, डबल बोर का देसी कट्टा, एक मजल लोडेड हथियार बरामद किया गया। रविवार की रात को एक मोबाइल चेकपोस्ट से एक कार से तीन संदिग्ध यात्रियों को गिरफ्तार किया गया। इन तीनों ने भागने की कोशिश की थी लेकिन पकड़ में आ गए।
यह सब हुआ बरामद
इनके पास से मैग्जीन के साथ एक इनसास राइफल, 5.56 मिमी की 60 राउंड गोलियां, एक चीनी हथगोला और एक डिटोनेटर बरामद किया गया है। पकड़े गए सभी 25 उग्रवादियों को उनके हथियारों के साथ मणिपुर की पुलिस के हवाले किया गया है। गुवाहाटी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) निशिथ प्रमाणिक ने कहा कि केंद्र मणिपुर को पूरा सहयोग दे रहा है और अब वहां हालात सामान्य होने लगे हैं। तीन मई से मणिपुर में मैती और कुकी समुदायों के बीच हिंसा में 70 लोग मारे गए हैं और सैकड़ों घायल हो गए हैं।
ये भी पढ़े – सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) का ट्वीट
Comments