HomeCountryमादक पदार्थ तस्करी (Drug Trafficking) में दो अंतर राज्य तस्कर गिरफ्तार

मादक पदार्थ तस्करी (Drug Trafficking) में दो अंतर राज्य तस्कर गिरफ्तार

मादक पदार्थ तस्करी (Drug Trafficking) में दो अंतर राज्य तस्कर गिरफ्तार

1 करोड़ रुपए कीमत की 938 ग्राम हेरोइन बरामद, तस्करी में प्रयुक्त कार जब्त थाना रामगंजमंडी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी (Drug Trafficking) के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई कर कार सवार दो अंतर राज्य तस्करों को गिरफ्तार कर इनके पास से एक करोड़ रुपए कीमत की 938 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

आरोपी पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह (30) और दया किशन शर्मा पुत्र राजेन्द्र कुमार (30) निवासी थाना पलागांव जिला फरीदाबाद हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। दया किशन मूलतः हनुमानगढ़ जिले का रहने वाला है।
रूरल एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि थाना रामगंज मंडी पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करी (Drug Trafficking) के रूट को चिन्हित कर रूट और सन्दिग्ध वाहनों पर नजर रख रही थी। सोमवार को सीओ कैलाश जिंदल के निर्देशन और एसएचओ मनोज कुमार व प्रोबेशनर आरपीएस ओमप्रकाश के नेतृत्व में विशेष टीम द्वारा कुदायला-सुकेत रोड पर पारसा मंदिर चौराहे पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।इसी दौरान तेज गति से आ रही एक स्विफ्ट कार को रोका गया। कार में दो युवक सवार थे।

ये भी पढ़े – सतपाल मलिक (Satpal Malik) तो पाकिस्तान की भाषा बोल रहे भाजपा का आरोप – किसान कौम को बहकाने का काम कर रहे

इससे जुड़ी ख़बरें
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Comments