पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा करेंगे अध्यक्षता, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा समेत अन्य प्रमुख नेता रहेंगे मौजूद, तीनों सह प्रभारी भी होंगे मीटिंग में शामिल, पिछले दिनों नई कार्यकारिणी (New executive) में शामिल रहे सभी नेताओं को बुलाया, पार्टी ने सभी 38 जिलाध्यक्ष को भी बुलाया, इसमें पहरी नियुक्ति के 13 और हाल में नियुक्त 25 जिलाध्यक्ष शामिल, सुबह 10:30 बजे पीसीसी शुरू होगी बैठक संगठन में परिचय के साथ चुनावी रणनीति पर भी होगी व्यापक चर्चा।
लट्टूराम के बारे में – आप सभी का स्वागत है, latturam.com पर जो हमेशा प्रकाश डालते हैं सत्य और असत्य पर। ये कलयुग है दोस्तों, लोगों के बहकावे में ना आए सिर्फ latturam.com पर आए।
ये भी पढ़े – CM अशोक गहलोत से पंगा लेना पड़ा भारी, 18 महिलाओं ने धोया नौकरी से हाथ
Comments