झालावाड़ 4 मई। बुधवार को कोर्ट में पेशी के बाद अभियुक्त को वापस इंदौर ले जाते समय इंदौर पुलिस की अभिरक्षा से आरोपी को छुड़ा कर ले जाने के मामले में थाना डग पुलिस(Thana Dug police) द्वारा 6 घंटे के अंदर चाचूरनी-घाटाखेड़ी के जंगलों से अभियुक्त लियाकत खान (41) निवासी घाटा खेड़ी को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि बुधवार को एमपी पुलिस अभियुक्त लियाकत खान को एडीजे कोर्ट भवानीमण्डी में पेश कर वापस इन्दौर ले जा रही थी। चाचुरनी के पास अभियुक्त के बेटे व रिश्तेदारो ने एमपी पुलिस टीम को रोक कर हमला कर दिया और मुलजिम लियाकत को छुड़ा कर ले गये। घटना में गार्ड प्रभारी एएसआई व जाप्ते के चोटे आई।
गार्ड प्रभारी गोविन्द भावरे एएसआई की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर मुल्जिमो की तलाश शुरू की। एएसपी चिरंजी लाल मीणा व सीओ प्रेम कुमार के सुपरविजन एवं एसएचओ अमरनाथ जोगी के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा अथक प्रयास कर मुलजिम लियाकत खान को मात्र 06 घण्टो में ही चाचुरनी – घाटाखेडी के जंगलों से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की हैं।
ये भी पढ़े – हिस्ट्रीशीटर किशन मेनारिया (Kishan Menaria) की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर
Comments