टाइटन पनडुब्बी में सवार 5 लोगों की मौत हो गई है। रोबोट ऑपरेटिंग व्हीकल (ROV) को पनडुब्बी का मलबा टाइटैनिक जहाज के मलबे से 1600 फीट की दूरी पर मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें मौजूद लोगों का शव मिलना भी काफी मुश्किल होगा। ये इतनी गहराई में है कि जहां किसी इंसान का जाना तो दूर बल्कि सर्च ऑपरेशन चलाना भी काफी चुनौती भरा काम है।
अटलांटिक महासागर (Atlantic Ocean) में 12500 फीट में डूबे टाइटनिक जहाज के मलबे को देखने के लिए गएअमेरिका के एडमिरल मोगर ने बताया कि समुद्र में जहां पनडुब्बी का मलबा मिला है वहां का वातावरण काफी खतरों से भरा है। अमेरिका की नौसेना ने बताया है कि उन्हें पनडुब्बी के विस्फोट की आवाज रविवार को ही आ गई थी। इसके बावजूद उन्होंने सर्च ऑपरेशन जारी रखा। वो लोगों को बचाने की हर मुमकिन कोशिश करना चाहते थे।
लट्टूराम के बारे में – आप सभी का स्वागत है, latturam.com पर जो हमेशा प्रकाश डालते हैं सत्य और असत्य पर। ये कलयुग है दोस्तों, लोगों के बहकावे में ना आए सिर्फ latturam.com पर आए।
ये भी पढ़े – चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने मुख्यालय दक्षिण पश्चिमी कमान का दौरा किया
Comments