कोटा 7 मई। थाना सांगोद इलाके के रोलाना गांव में पेड़ से कैरी तोड़ने के विवाद में विनोद कला गांव निवासी सूरज करण मीणा की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में थाना पुलिस की टीम द्वारा 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे।
रूरल एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि गांव रोलाना थाना सांगोद निवासी आरोपी नंदलाल मेघवाल पुत्र नंदकिशोर (58), रामबिलास मेघवाल पुत्र नंदकिशोर (32), कालू लाल पुत्र नंदकिशोर (46), महावीर मेघवाल पुत्र बाबूलाल (28), हनुमान मेघवाल पुत्र बाबूलाल (24) नंदलाल के बेटे मोहन लाल (25), महेंद्र (30) व सोहनलाल (25) को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी सागर ने बताया कि 4 मई को पेड़ से कैरी तोड़ने का आरोप लगाकर विनोद कला गांव निवासी सूरज करण मीणा के साथ आरोपियों ने बेरहमी से मारपीट की, उसके बाद बाइक पर बैठा रोलाना गांव ले जाकर फिर से लाठी-डण्डों व कुल्हाड़ी से मारपीट की। गंभीर अवस्था में सूरज करण को कोटा एमबीएस हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां शुक्रवार 5 मई को उसकी मौत हो गई। मौत से पहले लिये गये बयान में मृतक ने घटना के बारे में बताते हुए आरोपियों की जानकारी दी थी।
ये भी पढ़े – बिना काम अब जलभवन(Jal bhawan) में ‘NO ENTRY’
Comments