HomeCountryसहारा ग्रुप को-आपरेटिव सोसाइटी (Sahara Group Co-Operative Society) में निवेश करने वाले...

सहारा ग्रुप को-आपरेटिव सोसाइटी (Sahara Group Co-Operative Society) में निवेश करने वाले चार करोड़ लोगों को उनकी राशि लौटाई जाएगी

सहारा ग्रुप को-आपरेटिव सोसाइटी (Sahara Group Co-Operative Society) में निवेश करने वाले चार करोड़ लोगों को उनकी राशि लौटाई जाएगी

गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार यहां कहा कि सहारा ग्रुप को-आपरेटिव सोसाइटी (Sahara Group Co-Operative Society) में निवेश करने वाले चार करोड़ लोगों को उनकी राशि लौटाई जाएगी।

शाह ने सहारा ग्रुप को-आपरेटिव सोसाइटी (Sahara Group Co-Operative Society) के सदस्यों को निवेश की राशि लौटाने के लिए सीआरसीएस पोर्टल की शुरूआत करते हुए कहा कि सबसे पहले छोटे निवेशकों को उनकी गाढ़ी कमाई का हिस्सा लौटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सबसे पहले सहारा में 10 हजार रुपए निवेश करने वाले करीब एक करोड़ सात लाख निवंधित लोगों को निवेश की राशि लौटायी जाएगी। यह राशि 45 दिनों के अंदर उनके बैंक खातों में जमा कर दी जाएगी।

लट्टूराम के बारे में – आप सभी का स्वागत है, latturam.com पर जो हमेशा प्रकाश डालते हैं सत्य और असत्य पर। ये कलयुग है दोस्तों, लोगों के बहकावे में ना आए सिर्फ latturam.com पर आए।

ये भी पढ़े – जेके लॉन अस्पताल (JK Lawn Hospital) के वार्ड में आग लगने की घटना

इससे जुड़ी ख़बरें
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Comments