
अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे हर जगह सफाई देते फिर रहे हैं और दोनों नेता अपने आलाकमान तक यह मैसेज देने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं कि हम दोनों अलग-अलग हैं l पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि दूध और नींबू एक नहीं हो सकते और गहलोत षड्यंत्रकारी हैं दूसरी तरफ अशोक गहलोत कह रहे हैं कि मैं और वसुंधरा राजे कभी भी एक नहीं रहे और लोगों को भड़काया जा रहा है l
भाजपा और कांग्रेस दोनों के आलाकमान गहलोत और वसुंधरा से सख्त नाराज हैं वही सचिन पायलट(Sachin Pilot) की जन आक्रोश यात्रा को मिल रहे अपार जनसमूह को देखकर दोनों पार्टी के आलाकमान को कुछ सूझ नहीं रहा है क्या करें l दिल्ली में दोनों पार्टियों के बड़े नेता मीटिंग पर मीटिंग कर रहे हैं लेकिन कोई समाधान नहीं सूझ रहा है l देखना होगा कर्नाटक चुनाव मैं जीत से कांग्रेस आलाकमान मजबूत होकर राजस्थान के बारे में क्या मजबूत निर्णय लेता है l अब जनता पूछ रही है भाजपा और कांग्रेस के आलाकमान मजबूत हैं या मजबूर हैं l
ये भी पढ़े – भारत के खिलाफ आतंक के बीज बोने वाली पाकिस्तानी(Pakistan) आर्मी का नकाब क्यों नोच लिया वहां की जनता ने
Comments