HomePoliticsजयपुर में सचिन पायलट(Sachin Pilot) जी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

जयपुर में सचिन पायलट(Sachin Pilot) जी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Sachin Pilot Ji's press conference in Jaipur
जयपुर में सचिन पायलट(Sachin Pilot) जी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

सचिन पायलट(Sachin Pilot) जी ने कहा की कर्नाटक में जनता बदलाव चाहती हैं।

हमारी पार्टी का धुंआधार प्रचार हुआ है । कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा। प्रचार के दौरान हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी के प्रति जिस तरह की बयानबाजी ह़ुई। वो बहुत निंदनीय है

धौलपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के भाषण से ऐसा लगता है। उनकी नेता श्रीमती सोनिया गांधी जी नही है। वसुंधरा राजे सिंधिया जी उनकी नेता है। वे कहना क्या चाहते है स्पष्ट करना चाहिए।

2020 मै सरकार में उपमुख्यमंत्री था पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष था मुझ पर देशद्रोह राजद्रोह का मुकदमा के प्रयास किए गए।

ये भी पढ़े – प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) का राजस्थान दौरा हुआ फाइनल

हम सभी साथी नेतृत्व परिवर्तन चाहते थे इसलिए दिल्ली गए थे। हमसे किसी नेआज तक अनुशासन तोडने का कार्य नही किया है हमने हमेशा पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्य किए है । कुछ लोग कांग्रेस पार्टी को कमजोर करना चाहते है । मुझे क्या कुछ नही कहा गया कोरोना कहा गया निकम्मा कहा गया तरह तरह की बात बोली गई। अपने ही विधायकों को बदनाम करने का काम हो रहा हैं।

हेमाराम चौधरी जी, बृजेन्द्र ओला जी जैसे ईमानदार लोग हमारे साथ थे । इन नेताओ पर आरोप लगाए गये। जो राजनीति मे 40-45 साल से काम कर रहें है उनके क्षेत्र के लोग जानते हैं कि वह कैसे नेता है। कैसा काम करते है। ऐसे लोगों पर आरोप लगाना गलत है। मुख्यमंत्री जी ने कांग्रेस नेताओं का अपमान किया और बीजेपी के नेताओं का गुणगान किया।

पिछली सरकार के घोटालों को लेकर मैंने लगातार चिट्टी लिखी। लेकिन अब उम्मीद नही है, कि कोई कार्रवाई होना संभव है। 11 मई को अजमेर RPSC है जहा वहा से मै एक यात्रा निकालूंगा। यह किसी के खिलाफ नही है यह भ्रष्टाचार के विरोध में जन संघर्ष पदयात्रा अजमेर से शुरू होगी। 125 किलोमीटर की यह यात्रा अजमेर से जयपुर तक होगी। जो लोग पार्टी को कमजोर करना चाहते हैं, ऐसा नही होने देगें। जनता सबसे बडी होती हैं, हम जनता के बीच जायेगें।

ये भी पढ़े – प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना(PMSBY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना(PMJJBY) और APY के 8 साल पूरे

इससे जुड़ी ख़बरें
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Comments