HomeLatest Newsलाल आंखों का मतलब ही आंख आना (Eye Flu) नहीं, जान लीजिए...

लाल आंखों का मतलब ही आंख आना (Eye Flu) नहीं, जान लीजिए किस किस बीमारी में आंखों का होता है बुरा हाल

आई फ्लू (Eye Flu) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इन हालातों के बीच ये जान लेना जरूरी है कि हर बार लाल आंख का मतलब आंखों का फ्लू (Eye Flu) नहीं है, कुछ और वजहों से भी आंखें लाल हो सकती हैं।

आई फ्लू (Eye Flu) के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं।

आंखों का लाल होना यानी फिलहाल के वक्त में लोग यही मान रहे हैं कि आंख आ गई है। इसका कारण वायरल, बैक्टीरियल या फिर एलर्जी भी हो सकती है। जिसमें आंखों में दर्द होना, जलन होना, कुछ चुभने का अहसास होना और कीचड़ आना आम लक्षण है।

ये बीमारी भले ही तेजी से फैल रही हो, उसके बावजूद ये जान लेना जरूरी है कि सिर्फ आई फ्लू (Eye Flu) की वजह से ही आंख में ये लक्षण दिखाई नहीं देते हैं। इन मिलते जुलते लक्षणों का कारण कंजंक्टिवाइटिस के अलावा भी कुछ और हो सकता है। तो इस खबर मे हम आपको बताएंगे आंख से जुड़ी उन समस्याओं के बारे में जिन्हें कंजेक्टिवाइटिस या आई फ़्लू (Eye Flu) समझ लेते हैं

सूखेपन की वजह से परेशानी 

आपको आंखों में बार बार जलन, खुजली या फिर कुछ किरकिरापन महसूस हो रहा हो तो वो ड्राई आईज की वजह से भी हो सकता है। जो लोग ज्यादा देर स्क्रीन देखते हैं काम के सिलसिले में या टाइम पास के लिए, उन्हें ये दिक्कत हो सकती है। लगातार स्क्रीन देखने से आंसू बनना कम हो जाते हैं।

 नसों से जुड़ी दिक्कत

आंखों के आसपास और सतह पर मौजूद नसों में किसी तरह का कोई ब्रेक होना या फिर कोई दिक्कत होना भी आखों में लालपन का कारण बन सकता है। इसमें आमतौर पर आंखों में दर्द महसूस नहीं होता है. सिर पर लगी की चोट या किसी दवा की वजह से ऐसा हो सकता है।

इंफेक्शन के कारण

वैसे तो आईफ्लू (Eye Flu) एक किस्म का इंफेक्शन ही है लेकिन और भी इंफेक्शन ऐसे हो सकते हैं जिनके चलते आंखों में लालपन और दर्द हो सकता है। अगर तेज दर्द होता है, रोशनी से परेशानी होती है और धुंधला-धुंधला दिखाई देता है तो समझिए कि आंख किसी तरह के इंफेक्शन का शिकार है।

लट्टूराम के बारे में – आप सभी का स्वागत है, latturam.com पर जो हमेशा प्रकाश डालते हैं सत्य और असत्य पर। ये कलयुग है दोस्तों, लोगों के बहकावे में ना आए सिर्फ latturam.com पर आए।

ये भी पढ़े – जयपुर (Jaipur) से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार तय

इससे जुड़ी ख़बरें
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Comments