राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीणा (Dr. Kirorilal Meena) और जयपुर पुलिस कमिश्नर के बीच हुई वार्ता, दो मामलों में से एक मामले में कार्रवाई के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नर लिख रहे है एसीबी को पत्र, पत्र की कॉपी लेकर जाऊंगा कमिशनरेट से- डॉ किरोड़ीलाल मीणा (Dr. Kirorilal Meena), जानबूझकर पुलिंग कराई गई।
जिस मामले में 20 हजार करोड़ टेंडर का उसकी शिकायत दी जाएगी एसीबी-किरोड़ीलाल, वहीं जयपुर कमिशनर और सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीणा (Dr. Kirorilal Meena) की हुई वार्ता, 20 हजार करोड़ के मामले की जांच के लिए कमिशनर ने ACB को पत्र लिखने पर जताई सहमति, RTPP एक्ट के वॉइलेशन पर विभाग से FIR दर्ज करवाने की कही बात।
ये भी पढ़े – जयपुर (Jaipur) 39 IFS की तबादला सूची
Comments