Homeक्राइमवीर सावरकर, जल संरक्षण समेत इन मुद्दों पर की पीएम नरेंद्र मोदी...

वीर सावरकर, जल संरक्षण समेत इन मुद्दों पर की पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने चर्चा, पढ़ें 10 बड़ी बातें

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 101वें एपिसोड पूरे हो गए हैं। पीएम मोदी ने अपने 101वें एपिसोड में कई मुद्दों पर बात की। पीएम ने वीर सावरकर से लेकर संत कबीरदास और जल संरक्षण जैसे मुद्दों को देशवासियों के सामने रखा। आइये जानते हैं पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें।

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मन की बात के 101वें एपिसोड को संबोधित करते हुए बीते सालों में भी हमने भारत में नए-नए तरह के म्यूजियम और मेमोरियल बनते देखे हैं। स्वाधीनता संग्राम में आदिवासी भाई-बहनों के योगदान को समर्पित 10 नए म्यूजियम बनाए जा रहे हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि आज 28 मई को महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की जयंती है। उनके त्याग, साहस और संकल्प-शक्ति से जुड़ी गाथाएं आज भी हम सबको प्रेरित करती हैं। मैं, वो दिन भूल नहीं सकता, जब मैं अंडमान में उस कोठरी में गया था, जहां वीर सावरकर ने कालापानी की सजा काटी थी।

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि 1965 के युद्ध के समय, हमारे पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान, जय किसान का नारा दिया था। बाद में पूर्व पीएम अटल ने इसमें जय विज्ञान भी जोड़ दिया था। कुछ वर्ष पहले, देश के वैज्ञानिकों से बात करते हुए मैंने जय अनुसंधान की बात की थी। ‘मन की बात’ में आज बात एक ऐसे व्यक्ति की, एक ऐसी संस्था की, जो, जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान, इन चारों का ही प्रतिबिंब है।

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा- हमारे अमृत सरोवर विशेष हैं, क्योंकि ये आजादी के अमृतकाल में बन रहे हैं और इसमें लोगों का अमृत प्रयास है। आपको जानकर अच्छा लगेगा कि अब तक 50 हजार से ज्यादा अमृत सरोवरों का निर्माण भी हो चुका है। ये जल सरंक्षण की दिशा में बहुत बड़ा कदम है।

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि हमारे देश में देखने के लिए बहुत कुछ है। इसी को देखते हुए शिक्षा मंत्रालय ने ‘युवासंगम’ नाम से एक बेहतरीन पहल की है। ‘युवासंगम’ में युवा दूसरे राज्यों के शहरों और गावों में जाते हैं, उन्हें अलग-अलग तरह के लोगों के साथ मिलने का मौका मिलता है। युवासंगम के पहले राउंड में लगभग 1200 युवा, देश के 22 राज्यों का दौरा कर चुके हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि जब ‘मन की बात’ का प्रसारण हुआ, तो उस समय दुनिया के अलग-अलग देशों में, अलग-अलग टाइम जोन में, कहीं शाम हो रही थी तो कहीं देर रात थी। इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोगों ने 100वें एपिसोड को सुनने के लिए समय निकाला था।

प्रधानमंत्री ने एनटीआर की 100वीं जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि उन्होंने तेलुगु सिनेमा का ही नहीं करोड़ों लोगों का दिल जीता। उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया था

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मन की बात के 101वें एपिसोड में कहा कि ‘मन की बात’ का ये एपिसोड सेकेंड सेंचुरी का प्रारंभ है। पिछले महीने हम सभी ने इसकी स्पेशल सेंचुरी को सेलिब्रेट किया है। आपकी भागीदारी ही इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी ताकत है।

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही मैं जापान के हिरोशिमा में था, वहां मुझे जाने का अवसर मिला। ये एक भावुक कर देने वाला अनुभव था।

उन्होंने कहा कि देश में कई युवा अगर इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के जरिए काम कर रहे हैं, तो कई युवा ऐसे भी हैं जो समाज को जागरूक करने के मिशन में भी लगे हुए हैं।

ये भी पढ़े – क्या आप किसी विशेष स्थान से अपने शरीर की चर्बी(Body Fat) को कम कर सकते हैं

इससे जुड़ी ख़बरें
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Comments