
वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन (Inauguration of the new Parliament House) होना है। यह सिक्का भारत की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने की याद के रूप में भी प्रदर्शित किया जाएगा।
सिक्के पर एक ओर अशोक स्तंभ और उसके नीचे ‘सत्यमेव जयते’ लिखा होगा। बाईं ओर देवनागरी लिपि में ‘भारत’ और दाईं ओर अंग्रेजी में ‘इंडिया’ लिखा होगा। सिक्के का वजन 35 ग्राम बताया जा रहा है जिसमें 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी कॉपर और 5-5 फीसदी निकल और जिंक धातु का मिश्रण होगा।
ये भी पढ़े – टाटा मोटर्स(Tata Motors) बाजार में ला रहा है मिनि इलैक्ट्रीक कार जयम
Comments