HomeCountryपंचायती राज संस्थान संभालेगी इंदिरा रसोई इंदिरा रसोई (Indira Rasoi)

पंचायती राज संस्थान संभालेगी इंदिरा रसोई इंदिरा रसोई (Indira Rasoi)

पंचायती राज संस्थान संभालेगी इंदिरा रसोई इंदिरा रसोई (Indira Rasoi)

ग्रामीण इलाकों में खुलने वाली एक हजार रसोईयों का जिम्मा विभाग को सौंपा

राजस्थान में लोगों को सस्ती दरों पर भोजन उपलब्ध करवाने के लिए शुरू की इंदिरा रसोई (Indira Rasoi) की कमान अब पंचायती राज विभाग के जिम्मे सौंपी गई है। स्वायत्त शासन विभाग ने आज एक आदेश जारी करते हुए ग्रामीण इलाकों में खुलने वाली एक हजार नई रसोईयों के संचालन का जिम्मा सौंपा है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बजट सत्र में ग्रामीण इलाकों में 1 हजार नई रसोईयां खोलने की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद स्वायत्त शासन विभाग ने कलेक्टरों के जरिए पंचायत क्षेत्रों में जगह चिह्नित करके वहां इंदिरा रसोई (Indira Rasoi) खोलने के लिए एनजीओ से प्रस्ताव मांगे थे। हालांकि अभी इंदिरा रसोई (Indira Rasoi) खुलना शुरू नहीं हुआ है।

3-4 पंचायतों में एक इंदिरा रसोई (Indira Rasoi)

सूत्रों के मुताबिक राज्य में अलग-अलग जिलों में 3-4 बड़ी पंचायतों के बीच एक रसोई खोली जाएगी। ये रसोईयां उप जिला हॉस्पिटल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन या ऐसी जगह खोले जाने का प्रस्ताव है। जहां बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही रहती है।

8 रुपए में मिलता है खाना

इंदिरा रसोई (Indira Rasoi) में लोगों को सरकार की तरफ से 8 रुपए में सुबह और 8 रुपए में शाम का खाना उपलब्ध करवाया जाता है। इसमें दाल, सब्जी, चपाती समेत अन्य चीजें होती है। अभी इंदिरा रसोई (Indira Rasoi) केवल शहरी क्षेत्रों में संचालित है।

लट्टूराम के बारे में – आप सभी का स्वागत है, latturam.com पर जो हमेशा प्रकाश डालते हैं सत्य और असत्य पर। ये कलयुग है दोस्तों, लोगों के बहकावे में ना आए सिर्फ latturam.com पर आए।

ये भी पढ़े – CM अशोक गहलोत बोले मेरा सपना 2030 तक राजस्थान नंबर वन बने

इससे जुड़ी ख़बरें
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Comments