बचपन की सहेली ने किया विस्फोटक खुलासा
पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर (Seema Haider) अब सवालों के घेरे में आ गई है। सीमा हैदर को अपनी बचपन की सहेली बताने वाली इकरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इकरा वीडियो में सीमा हैदर पर काफी गंभीर आरोप लगा रही है। इकरा का कहना है कि सीमा हैदर (Seema Haider) काले जादू की शहजादी है। उसने उसके पति के ऊपर काला जादू किया था, जिसकी वजह से वह सड़क पर आ गई।
हिंदू छोड़कर क्रिश्चियन धर्म अपना लेगी
वीडियो में सीमा हैदर (Seema Haider) को अपनी बचपन की सहेली बताने वाली इकरा कह रही है कि सीमा अब पाकिस्तान के साथ हिंदुस्तान वालों की भी दुश्मन है। पहले इसने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू अपनाया और अब हिंदू छोड़कर क्रिश्चियन धर्म अपना लेगी। यह किसी की सगी नहीं हुई है। सचिन को भी सीमा से सावधान रहना होगा, वह उसको बर्बाद कर देगी।
“सीमा हैदर (Seema Haider) मिल जाए तो मैं उसका गला दबा दूंगी”
इकरा का कहना है, “सीमा हैदर (Seema Haider) लोगों पर जादू करवाती है। सीमा ने जिस बाबा से मेरे पति के ऊपर जादू करवाया था, उसने मुझे हकीकत बताई थी। सीमा हैदर पहले लड़कों को प्यार में फंसाती है, उसके बाद उनके पैसे छीन लेती है। फिर दूसरे मर्द को फंसती है। सचिन तुम भी तैयार रहो, अगली बर्बादी का नंबर तुम्हारा है। अगर मुझे कहीं पर सीमा हैदर मिल जाए तो मैं उसका गला दबा दूंगी।”
सीमा हैदर (Seema Haider) और सचिन की कहानी
आपको बता दें कि सीमा गुलाम हैदर पाकिस्तान के कराची में स्थित सिंध प्रांत की रहने वाली है। सीमा गुलाब हैदर की शादी 2014 में हुई थी, उसके 4 बच्चे हैं। शादी के कुछ सालों बाद सीमा हैदर का तलाक हो गया। वर्ष 2019 से सीमा अकेले रह रही थी। इसी दौरान उसने अपना जीवनसाथी ढूंढने के लिए काफी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और पब्जी गेम का सहारा लिया। पब्जी गेम पर खेलते-खेलते उसकी दोस्ती ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाले सचिन से हुई। सचिन अंबेडकर नगर में अपने पिता नेत्रपाल के साथ रहता है।
कैसे पुलिस और खुफिया एजेंसी तक पहुंचा मामला
सीमा हैदर (Seema Haider) को सचिन की दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने पहली बार काठमांडू में मुलाकात की। पहली मुलाकात के बाद दोनों नजदीक आ गए और एक साथ रहने का वादा किया। दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। करीब डेढ़ महीने पहले सीमा हैदर (Seema Haider) नेपाल बॉर्डर क्रॉस करते हुए पाकिस्तान से भारत पहुंची। वह अपने साथ 4 बच्चों को भी लेकर आए। वह डेढ़ महीने से ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाले सचिन के साथ रह रही थी।
दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। जब इसकी भनक पुलिस को लगी तो दोनों जिला छोड़कर भाग गए। बीते 1 जुलाई की सुबह करीब 9:30 दोनों ग्रेटर नोएडा को छोड़कर मथुरा चले गए थे। वहां से पुलिस ने सचिन और सीमा समेत उनके 4 बच्चों को गिरफ्तार किया है। अब सभी जेल में हैं। साथ में सचिन का पिता भी जेल में पहुंच गया है, क्योंकि उसको सीमा के बारे में सब कुछ पता चल गया था। उसके बावजूद भी पुलिस को जानकारी नहीं दी।
लट्टूराम के बारे में – आप सभी का स्वागत है, latturam.com पर जो हमेशा प्रकाश डालते हैं सत्य और असत्य पर। ये कलयुग है दोस्तों, लोगों के बहकावे में ना आए सिर्फ latturam.com पर आए।
ये भी पढ़े – चुनाव पूर्व (Pre Election) चोला बदलने में जुटे एक आबकारी निरीक्षक
Comments