HomeLatest Newsकुमावत छात्रावास (Kumawat Hostel) के लिए भूमि आवंटन आवेदन पत्र जेडीए आयुक्त...

कुमावत छात्रावास (Kumawat Hostel) के लिए भूमि आवंटन आवेदन पत्र जेडीए आयुक्त को सौंपा

राज्य सरकार की ओर से विभिन्न सामाजिक संगठनों और समुदायों को विकास के लिए न्यूनतम दरों पर या निशुल्क भूमि का आवंटन किया जाता है। इसमें जयपुर विकास प्राधिकरण की बड़ी भूमिका होती है। इसी तरह के काम में जुटी कुमावत समाज की संस्था श्री कुमावत शिक्षा कोष ट्रस्ट(रजि.) ने भी कुमावत छात्रावास (Kumawat Hostel) बनाने की पहल शुरू कर दी है।

इसके लिए समाज के भामाशाहों से संपर्क किया जा रहा है और जमीन आवंटन कराने के लिए संस्था का एक प्रतिनिधिमंडल जेडीसी सीनियर आईएएस जोगाराम से मिला और उन्हें आवेदन पत्र सौंपा। जेडीए आयुक्त जोगाराम ने सकारात्मक आश्वासन के साथ प्रार्थना पत्र स्वीकार किया।

इस प्रतिनिधि मंडल में ट्रस्ट के अध्यक्ष एस एन कुमावत , पीसीसी सचिव मुकेश वर्मा कुमावत,भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा के उत्तर पूर्व जोन के अध्यक्ष गौरीशंकर मारवाल और आर्किटैक्ट मंगलचंद कुमावत,पदेन राष्ट्रीय महामंत्री भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा छोटूराम बडीवाल साथ थे।

ये भी पढ़े – CBI के एक बड़े अधिकारी को सेक्सटॉर्शन में फसाए जाने की चर्चाएं

इससे जुड़ी ख़बरें
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Comments