Homeराज्यवार खबरेंकुमावत महापंचायत(Kumawat Mahapanchayat) को लेकर बैठकों का दौर लगातार चालू, गोविंदपुरा में...

कुमावत महापंचायत(Kumawat Mahapanchayat) को लेकर बैठकों का दौर लगातार चालू, गोविंदपुरा में हुई अहम बैठक

कुमावत महापंचायत(Kumawat Mahapanchayat) को लेकर बैठकों का दौर लगातार चालू, गोविंदपुरा में हुई अहम बैठक

झोटवाड़ा: 21 मई रविवार को कुमावत महापंचायत(Kumawat Mahapanchayat) को सफल बनाने के लिए लगातार बैठकों का दौर चालू हैं, उसी क्रम में शनिवार 6 मई को झोटवाड़ा विधानसभा के कृष्णा पैराडाईज निवारू रोड गोविन्दपुरा में समाज के स्थानीय अधिकारियों-कर्मचारियों व व्यापारियों द्वारा आवश्यक बैठक रखी गयी।

ये भी पढ़े – राजस्थान क्षत्रिय कुमावत (Rajasthan Kshatriya Kumawat) युवा शक्ति समिति जयपुर ग्रामीण की बैठक रविवार को हुई।

जिसमें पीसीसी सचिव मुकेश वर्मा कुमावत, छोटूराम बड़ीवाल, गौरीशंकर मारवाल के साथ समाज के सैंकड़ो वरिष्ठजनों ने कुमावत महापंचायत(Kumawat Mahapanchayat) को सफल बनाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए, पीसीसी सचिव व आज के मुख्य वक्ता मुकेश वर्मा ने बताया कि कुमावत महापंचायत(Kumawat Mahapanchayat) को लेकर राजस्थान भर में बैठकों का दौर चालू है, महापंचायत में लाखों लोगों के आने की संभावना है, वर्मा ने कहा कि कुमावत महापंचायत(Kumawat Mahapanchayat) के माध्यम से कुमावत समाज 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग के साथ, समाज की प्रतिशतता के आधार पर सरकार और संघठन में उचित प्रतिनिधित्व के साथ अन्य छः सूत्री मांगे भी सरकार के सामने रखेंगे, बैठक में युवा, बुजुर्ग एवं महिला शक्ति भी मौजूद रही, सभी ने कुमावत महापंचायत(Kumawat Mahapanchayat) को सफल बनाने के लिए अपने अपने क्षेत्रों से जिम्मेदारी ली।

ये भी पढ़े – Karnataka Elections 2023: घोषणा-पत्र में बजरंग दल(Bajrang Dal) पर प्रतिबंध के दावे पर कांग्रेस का यू-टर्न, अब कहा-ऐसा कोई प्रस्‍ताव नहीं

इससे जुड़ी ख़बरें
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Comments