HomeCountry3 साल से अगवा नाबालिग मध्य प्रदेश से दस्तयाब

3 साल से अगवा नाबालिग मध्य प्रदेश से दस्तयाब

3 साल से अगवा नाबालिग मध्य प्रदेश से दस्तयाब

थाना उन्हैल क्षेत्र के एक गांव से 3 साल पहले अगवा की गई नाबालिक को शुक्रवार को पुलिस ने मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में जग्गा खेड़ी इलाके से दस्तयाब कर शनिवार को आरोपी को अपहरण, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि 12 अक्टूबर 2020 को थाना उन्हेल क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग को अपहरण करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। करीब 3 साल से पेंडिंग चल रहे मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन और सीओ गंगधार ब्रज मोहन मीणा के सुपर विजन और एसएचओ महेंद्र यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

आरोपी की गिरफ्तारी और अपह्रत बालिका की दस्तयाबी के लिए सघन अभियान चलाया गया। आरोपी की मौजूदगी की गोपनीय रूप से पता लगाकर शुक्रवार को टीम ने अपह्रत बालिका को मंदसौर के जग्गा खेड़ी गांव से मुलजिम के कब्जे से दस्तयाब कर 164 के बयान करवाएं। शनिवार को मुलजिम दिलीप सिंह पुत्र शंकर सिंह (24) निवासी रनायरा थाना गंगधार जिला झालावाड़ गिरफ्तार किया गया।

लट्टूराम के बारे में – आप सभी का स्वागत है, latturam.com पर जो हमेशा प्रकाश डालते हैं सत्य और असत्य पर। ये कलयुग है दोस्तों, लोगों के बहकावे में ना आए सिर्फ latturam.com पर आए।

ये भी पढ़े – कांग्रेस गहलोत के खिलाफ सचिन पायलट (Sachin Pilot) कैम्प का नया पैंतरा

इससे जुड़ी ख़बरें
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Comments