पिछले 33 सालो से पास्किस्तान के लाहौर में रह रहे खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़(Paramjit Singh Panjwad) की शनिवार को हत्या कर दी गई। 1990 से पाकिस्तान की शरण मे छिपे खालिस्तान कमांडो फोर्स के मुखीया परमजीत सिंह पंजवड़(Paramjit Singh Panjwad) की जौहर कस्बे की सनफ्लावर सोसाईटी मे घुसकर गोलियों से भून दिया।
चंडीगढ़ मे करवया था बम बलास्ट
30 जून 1999 कोपरमजीत सिंह पंजवड़(Paramjit Singh Panjwad) ने चंड़ीगढ़ के पासपोर्ट कार्यालय के पास बम ब्लास्ट करवाया था जिसमें लोगो के जख्मी होने के साथ कई वाहन क्षतिग्रस्त हुऐ थे। परमजीत सिंह भारतीय सेना की आंतकीयों की सूची में इंद्राज था इसका प्रमुख व्यवसाय भारत के पंजाब में नशे और अवैध हथियारों की करना था जो आतंकी बनने के बाद खालिस्तान कमांड़ो फोर्स से जूडा और बाद में इसी संगठन का प्रमुख भी बना।
Comments