HomeCountryभारतीय सेना की जांबाजी ने कारगिल (Kargil) में पाकिस्तान को ऐसे चटाई थी...

भारतीय सेना की जांबाजी ने कारगिल (Kargil) में पाकिस्तान को ऐसे चटाई थी धूल, 10 बड़ी बातों में जानें पूरी कहानी

भारत ने कई युद्ध लड़े हैं, इनमें भारतीय सेना के पराक्रम और जांबाजी के किस्से आज भी मशहूर हैं।

ऐसा ही एक युद्ध 1999 में लड़ा गया था। जिसे कारगिल (Kargil) युद्ध के नाम से जाना जाता है,जब दुश्मन भारत की सीमा में घुस गया था और कई चोटियों पर उसका कब्जा था, तब भारतीय जवानों की हिम्मत और दिलेरी ने उसे खदेड़ने का काम किया।

कारगिल (Kargil) युद्ध में भारतीय सेना की जीत को हर साल 26 जुलाई को विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

आइए जानते हैं इस कारगिल (Kargil) युद्ध से जुड़ी 10 अहम बातें,

जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में हर साल भारी बर्फबारी के चलते भारत और पाकिस्तान की सेनाएं चोटियों से नीचे आ जाती थीं। साल 1999 में भी ऐसा ही हुआ था, जब भारतीय सेना बर्फीली चोटियों से नीचे आ गई। उस वक्त पाकिस्तानी सेना ने इसका फायदा उठाते हुए भारतीय चोटियों की तरफ चढ़ाई शुरू कर दी।

मई 1999 तक पाकिस्तान की सेना ने कारगिल (Kargil) इलाके की कई चोटियों पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया। कुछ चरवाहों ने जब इसकी सूचना भारतीय सेना को दी तो सेना को इस बात का अंदाजा नहीं था कि वाकई में सैकड़ों की संख्या में पाकिस्तानी सैनिक कारगिल (Kargil) पहुंच चुके हैं। भारतीय सेना को लगा कि कुछ आतंकी इस इलाके में घुसपैठ कर आए होंगे।

इसकी पुष्टि करने के लिए सेना की तरफ से लेफ्टिनेंट सौरभ कालिया के नेतृत्व में एक टुकड़ी कारगिल (Kargil) की चोटी पर भेजी गई। सबसे पहले सौरभ कालिया ने ही पाकिस्तानी सेना की घुसपैठ की पुख्ता सूचना भारतीय सेना को दी थी। लेफ्टिनेंट सौरभ कालिया ने अपनी टुकड़ी के साथ दुश्मन से भिड़ने का फैसला किया। लेकिन उन्हें भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि दुश्मन इतनी तैयारी के साथ आया है।

लट्टूराम के बारे में – आप सभी का स्वागत है, latturam.com पर जो हमेशा प्रकाश डालते हैं सत्य और असत्य पर। ये कलयुग है दोस्तों, लोगों के बहकावे में ना आए सिर्फ latturam.com पर आए।

ये भी पढ़े – मणिपुर (Manipur) में 2 महिलाओं से हैवानियत मामले में एक और गिरफ्तारी, पुलिस ने बताया अब तक की कार्रवाई का अपडेट

इससे जुड़ी ख़बरें
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Comments