HomeCountryभारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम (Startup ecosystem) बना 8.93...

भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम (Startup ecosystem) बना 8.93 लाख नए रोजगार हुए सृजित

भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम (Startup ecosystem) बना 8.93 लाख नए रोजगार हुए सृजित

राजस्थान में 2731 स्टार्टअप्स ने बनाई अपनी पहचान भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए 15 अगस्त, 2015 को आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की। इस घोषणा के माध्यम से प्रधानमंत्री का लक्ष्य बदलते दौर में भारतीयों की उद्यम क्षमता को पहचानना था। भारत सरकार ने सिर्फ पांच माह के भीतर अपने इन मजबूत इरादों को अमलीजामा पहनते हुए 16 जनवरी, 2016 को देश में नवाचार और स्टार्टअप इकोसिस्टम (Startup ecosystem) को बढ़ावा देने हेतु एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए ‘स्टार्टअप इंडिया’ कार्यक्रम की शुरुआत की।

भारत सरकार की सकारात्मक नीतियों के परिणामस्वरूप देश में स्टार्टअप्स तेजी से विकसित हो रहे है। यही वजह है कि भारत, दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम (Startup ecosystem) वाला देश बन गया है। भारत में स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम की शुरआत से अब तक, स्टार्टअप इकाईयों की संख्या में 225 गुणा की बढ़ोतरी हुई है । देश में 2016 में मात्र 442 स्टार्टअप थे। अब इनकी संख्या बढ़कर 99,371 (14 मई, 2023 तक) हो गयी है ।

वर्तमान में देश के हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में कम से कम एक स्टार्टअप संचालित हो रहा है । यही नहीं, भारत में 100 से अधिक यूनिकॉर्न भी संचालित हो रहें हैं । इनमें से 23 यूनिकॉर्न तो साल 2022 में ही प्रारम्भ हुए ।

अगर राजस्थान की बात की जाए तो 2016 में जहां 13 स्टार्टअप्स थे और हर साल इनकी संख्या में कई गुना बढ़ोतरी हुई है । 2017 में 137 नए स्टार्ट अप शुरू हुये । कोरोनो काल में भी स्टार्टअप्स की गति नही थमी और 2020 में 493 और 2021 में 619 नए स्टार्टअप्स ने प्रदेश में अपना कार्य शुरू किया । नवम्बर 2022 तक राजस्थान में 879 नए स्टार्टअप्स ने अपनी उड़ान की शुरुआत की । आज प्रदेश में 2731 स्टार्टअप्स अपनी नयी पहचान बनाने में कामयाब हुये है।

यह कहना गलत न होगा कि वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के आर्थिक विकास के लिए जिस दृष्टिकोण की नीव राखी थी, उसने भारत के स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को ऊंचाइयों पर ले जाने और बड़े पैमाने पर रोजगार के नए अवसर पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। देश में स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत से (दिसंबर 2022 तक) 8.93 लाख नौकरियां सृजित हुई है ।

ये भी पढ़े – सवाई माधोपुर में नेहरू युवा केंद्र (Nehru Yuva Kendra) की ओर से युवा उत्सव आयोजित

इससे जुड़ी ख़बरें
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Comments