Homeनॉलेजयूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में (In UPSC Civil Services Exam) लड़कियों ने...

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में (In UPSC Civil Services Exam) लड़कियों ने मारी बाजी, इशिता किशोर की देश में फर्स्ट रैंक

पहले चार स्थानों में इशिता के साथ गरिमा लोहिया, उमा हराथी एन और स्मृति मिश्रा टॉप कैंडिडेट

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में (In UPSC Civil Services Exam) में इस बार महिला उम्मीदवारों ने बाजी मारी है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 के नतीजे मंगलवार (23 मई, 2023) को जारी कर दिए हैं। जिसमें चार महिला उम्मीदवारों ने टॉप किया है। इशिता किशोर, गरिमा लोहिया, उमा हराथी एन और स्मृति मिश्रा टॉप कैंडिडेट हैं। इशिता किशोर को ऑल इडिया रैंक में पहला स्थान मिला है।


जयपुर के अभिजीत की 440वीं रैंक
वहीं, जयपुर के गोपालपुरा अर्जुन नगर में रहने वाले अभिजीत ने देशभर में 440वीं रैंक हासिल की है। अभिजीत के पिता अनूप सिंह ने बताया कि यह अभिजीत का दूसरा अटेम्प्ट था। इससे पहले उसने मुंबई में बीटेक के साथ ही यूपीएससी की तैयारी की थी। पहली बार मेंस एग्जाम में रह गया था। ऐसे में इस बार उसने और ज्यादा मेहनत के साथ फिर 18 अप्रैल तक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू चले थे। इंटरव्यू राउंड की शुरुआत 30 जनवरी से हुई थी। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले लगभग 2,529 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 के तहत आईएएस, आईपीएस समेत सर्विसेज में 1011 पदों पर भर्ती निकाली थी।


इतने कैंडिडेट्स हुए क्‍वालिफाई..
फाइनल रिजल्‍ट में कुल 933 कैंडिडेट्स का सिलेक्शन हुआ है। इनमें से 345 कैंडिडेट्स जनरल, 99 ईडब्ल्यूएस, 263 ओबीसी, 154 एससी और 72 एसटी कैटेगरी से है। 178 कैंडिडेट्स की रिजर्व लिस्‍ट भी तैयार की गई है। IAS पदों पर चयन के लिए 180 कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्‍ट हुए है।

ये भी पढ़े – जोधपुर वांछित अपराधी अजय पाल सिंह (Ajay Pal Singh) की गिरफ्तारी की सूचना

इससे जुड़ी ख़बरें
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Comments