कोटा (Kota) मे विधार्थियों ने योगाभ्यास में बोले जाने वाला उच्चारक शब्द प्रतीक ओम की मानव श्रृखला बनायी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोटा मे केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा राजकीय बॉयज औद्योगिक शिक्षण संस्थान में आयोजित 9 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के काउंट डाउन के तहत विधार्थियों ने ये अनूठा आयोजन किया। इस अवसर पर संस्थान के उपाचार्य आशीष अग्रवाल ने कहा कि नियमित योग रोगों से लडने के लिए प्रतिरोधक क्षमता बढाता हैं। श्रीमती उर्मिला व्यास कार्यकारिणी प्रभारी कोटा संभाग पतंजलि समिति ने अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, कपालभाती, ताडासन, त्रिकोणासन इत्यादि प्राणायाम व योग अभ्यासक्रम करवाते हुए कहा कि योग स्वस्थय व तनाव मुक्त जीवन जीने का आधार है।
मनोहर द्विवेदी योग शिक्षक ने कहा कि व्यस्त जीवन शैली व तनाव के कारण हाइपरटेन्सन, एनजाइटी व ह्रदय रोगों से कई लोग ग्रसित हो रहे है। इससे बचने के लिए नियमित रूप से योग व प्राणायाम का अभ्यास करना चाहिए। वृक्षासन, ग्रीवा चालन, कटि च्रकासन, स्कन्द संचालन, पादहस्तासन इत्यादि प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए आईटीआई की विभिन्न ट्रेडों के 150 छात्र छात्राओं को अभ्यास करवाए। प्रेम सिंह इकाई प्रभारी,केंद्रीय संचार ब्यूरो, कोटा ने कहा कि विभाग द्वारा योग दिवस 21 जून 2023 के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए विशेष प्रचार अभियान के तहत योग अभ्यासक्रम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। कार्यक्रम के दौरान मिशन लाइव के बारे में भी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया एवं विजेताओं को विभाग की और से पुरस्कार देकर सम्मानित किया किया गया। कार्यक्रम के अंत में राजेश गुप्ता प्राचार्य ,राजकीय आईटीआई ने धन्यवाद देते हुए कहा कि आज की भागदौड़ की जीवन शैली में से हमें थोड़ा समय योग्य के लिए भी निकालना चाहिए । कार्यक्रम में बृजेंद्र सिंह फोरमैन, शिव प्रसाद शर्मा वरिष्ठ अनुदेशक, प्रवीण नागर अनुदेशक एवं धर्मेंद्र फोरमैन उपस्थित थे।
ये भी पढ़े – आइसक्रीम (Ice Cream) ठेला लगाने वाले पिता की बेटी ने जिले में किया टॉप
Comments