
NH 48 पर दूदू के समीप गैजी में देवनारायण होटल के सामने सुबह 5 बजे के लगभग हुए भीषण सड़क हादसे में ट्रक में सवार लोगों सहित चालक सहित ट्रक में ले जाई जा रही दुधारू भैसो की जलने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर दूदू थाना प्रभारी जयसिंह बसेरा ने मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने के लिय दूदू, सांभर, फुलेरा से अग्नि शमन वाहनों से आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश की।
NH 48 पर देवनारायण होटल के सामने गुरुवार सुबह दुधारूं भैसो को ले जाते ट्रक चालक को नींद की झपकी आने से हाइवे किनारे खड़े कंटेनर से टकराने ट्रक का डीजल टैंक फट जाने से आग लग गई जिसमे ट्रक में सवार लोगो सहित दस से ज्यादा दुधारू भैसों को जलने से मौके पर ही मौत है गई।
साथ ही आज पास खड़े टर्को ने आग पकड़ ली जिस तीन दमकल गाड़ियों की मदद से चार घंटे की मसशक्त से काबू पाया गया।
लट्टूराम के बारे में – आप सभी का स्वागत है, latturam.com पर जो हमेशा प्रकाश डालते हैं सत्य और असत्य पर। ये कलयुग है दोस्तों, लोगों के बहकावे में ना आए सिर्फ latturam.com पर आए।
ये भी पढ़े – बाइडन (Biden) के ट्वीट पर पीएम मोदी का जवाब
Comments