Homeराज्यवार खबरेंराजस्थानचार महिलाओं(Four Women) को बच्चेदानी की बीमारी से मिली निजात

चार महिलाओं(Four Women) को बच्चेदानी की बीमारी से मिली निजात

रींगस सीएचसी में एक ही दिन मे बच्चादानी ऑपरेशन सहित छह सफल ऑपरेशन मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निःशुल्क हुए ऑपरेशन।

रींगस कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद में जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निर्मल सिंह के निर्देशन में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत एक दिन में चार महिलाओं(Four Women) बच्चादानी के ऑपरेशन सहित 6 बड़े एवं 8 छोटे ऑपरेशन किए गए है। जिनमे से 12 केस चिरंजीवी योजना अंतर्गत बुक किए गए हैं।

सीएचसी प्रभारी डॉ. विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि सीएचसी रींगस के सर्जन डॉ जितेंद्र यादव व सीएचसी श्रीमाधोपुर के एनेस्थेटिक डॉ ओम प्रकाश सामोता द्वारा शनिवार को एक ही दिन में 14 सफल ऑपरेशन किए गए।

सीता देवी (35) पत्नी सीताराम यादव निवासी कोटडी लुहारवास, ममता देवी (40) पत्नी भैरू राम यादव निवासी झुंझुनू, मनकोरी देवी (50) पत्नी हरिनारायण जाट निवासी रींगस, मनभरी देवी (63) पत्नी हनुमान सहाय निवासी अजीतगढ़ बच्चेदानी की बीमारी से पीड़ित थीं। उनका शनिवार को ऑपरेशन मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत निःशुल्क किया गया।

इसके अलावा बीरबल निठारवाल (41) पुत्र हरदेव सिंह निठारवाल निवासी रींगस, सत्यवीर( 41) पुत्र पहलाद निवासी मऊ का पायलोनिडल साइनस का सफल ऑपरेशन किया गया। वहीं लाइपोमा, सीबेसीयस सिस्ट, टीबी के लिम्फनोड सहित 8 छोटे ऑपरेशन भी किए गए।

ये भी पढ़े – गिरफ्तारी के बाद कैसा है इमरान खान(Imran khan) का हाल ?

इससे जुड़ी ख़बरें
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Comments