डांग विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और सेवानिवृत्त IAS अधिकारी सत्य नारायण सिंह
डांग विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और सेवानिवृत्त IAS अधिकारी सत्य नारायण सिंह का गुरुवार को निधन हो गया है। स्वच्छ संस्था के अध्यक्ष रहे सत्यनारायण सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजसिको के अध्यक्ष राजीव अरोडा शोक व्यक्त किया है। उन्होने कहा की वे हमेशा ही जयपुर के विकास के मुद्दे को लेकर संघर्ष करते रहे।
कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े सत्य नारायण सिंह जनसंपर्क विभाग के निदेशक पद कार्यरत रहे। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं। उनके बड़े पुत्र रिपुन्जय सिंह ने अजमेर रोड चुंगी चौकी स्थित श्मशान में मुखागि्न दी। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं। उनकी पत्नी और दो पुत्र है। तीये की बैठक शनिवार 15 जुलाई को 4 से 5 बजे महावीर स्कूल सी स्कीम जयपुर में होगी।
लट्टूराम के बारे में – आप सभी का स्वागत है, latturam.com पर जो हमेशा प्रकाश डालते हैं सत्य और असत्य पर। ये कलयुग है दोस्तों, लोगों के बहकावे में ना आए सिर्फ latturam.com पर आए।
ये भी पढ़े – राजस्व विभाग से बड़ी खबर 16 नई तहसीलों के नोटिफिकेशन जारी
Comments