करोड़ों की लागत से बने विरेंद्रधाम हॉस्टल का किया लोकार्पण और मूर्ति का अनावरण
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट(CM Sachin Pilot) का बाड़मेर में जगह-जगह स्वागत किया गया।
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट(CM Sachin Pilot) एक दिवसीय दौरे को लेकर आज शनिवार को बाड़मेर पहुंचे। पायलट प्लेन से उतरलाई एयरबेस करीब 11 बजे आए। वहां से सड़क मार्ग से पीजी कॉलेज के सामने नवनिर्मित विरेंद्र धाम हॉस्टल पहुंचे। बीच रास्ते में जगह-जगह स्वागत किया गया। कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी के स्व. बेटे विरेंद्र चौधरी के नाम से बनाए गए हॉस्टल विरेंद्र धाम का लोकार्पण किया। साथ ही मूर्ति का अनावरण भी किया। इसके बाद दोपहर के समय में आदर्श स्टेडियम में सभा को संबोधित करेंगे।
जनसभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। सभा में एक दर्जन से ज्यादा विधायक, कांग्रेस और बीजेपी के जनप्रतिनिधि मौजूद है।
दरअसल, कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी के पुत्र वीरेंद्र चौधरी की याद में शहर के बीचो बीच बेशकीमती जमीन पर 20 करोड़ की लागत से विरेंद्र धाम हॉस्टल का निर्माण करवाया गया है। हॉस्टल निर्माण कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी की बेटी सुनीता चौधरी ने भाई वीरेंद्र की याद में करोड़ों की लागत से पांच मंजिला वीरेंद्र धाम छात्रावास का निर्माण करवाया है। इस हॉस्टल में 86 कमरे हैं। प्रत्येक कमरे में लेट-बाथरूम अटैच है। बच्चों के पढ़ने के लिए टेबल-कुर्सी, बेड, अलमारी सहित कई आधुनिक सुविधाएं है। हॉस्टल में दो लिफ्ट भी लगाई गई है। तीन बड़े हॉल है। इसमें एक किचन है। किचन में खाना बनाने के लिए आधुनिक मशीनें लगाई गई है। इसके अलावा डिजिटल लाइब्रेरी भी बनेगी। हर मंजिल पर ठंडे पानी के लिए एयर कूलर लगाए है।
आदर्श स्टेडियम में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। स्टेडियम खचाखच भर गया था। उतरलाई से गाड़ी चलाकर पहुंचे सचिन पायलट
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट(CM Sachin Pilot) उतरलाई स्पेशल प्लेन से आए। इसके बाद पायलट ने कार खुद चलाई। उतरलाई से बाड़मेर पहुंचे के दौरान जगह-जगह स्वागत किया गया।
वकील संघ ने किया स्वागत
विरेंद्र धाम में वकील संघ के जिलाध्यक्ष माधोसिंह चौधरी के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। अध्यक्ष माधोसिंह ने सचिन पायलट को साफा पहनाया। इसके बाद वरिष्ठ वकील धनराज जोशी ने शॉल ओढ़ाकर का स्वागत किया गया है। उपस्थिति वकीलों ने माला पहनाकर स्वागत किया गया।
विरेंद्र धाम हॉस्टल लोकार्पण से पहले बायतु विधायक हरीश चौधरी ने हॉस्टल का जायजा लिया। मंच में यह रहे मौजूद
विरेंद्र धाम हॉस्टल लोकार्पण प्रोग्राम एवं जन सभा में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के साथ कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी, मंत्री ब्रजेन्द्र ओला, मंत्री मुरारीलाल मीणा, मंत्री राजेन्द्र गुड़ा, खिलाड़ीलाल बैरवा, विधायक हरीश चौधरी, दीपेन्द्र सिंह शेखावत, वेदप्रकाश सोलंकी, GR खटाणा, सुरेश मोदी, वीरेंद्र चौधरी, राकेश पारीक, विधायक रूपाराम धनदे, हरीश मीणा, मुकेश भाकर, रामनिवास, पदमाराम मेघवाल, गिरीश मलिंगा, बाबूलाल बैरवा सहित बीजेपी व कांग्रेस के नोता मौजूद रहे।
ये भी पढ़े – पीएम मोदी(PM Modi) 10 मई को आएंगे राजस्थान
Comments