Homeशिक्षादेवाराम सैनी(Devaram Saini) होगें राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य

देवाराम सैनी(Devaram Saini) होगें राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य

देवाराम सैनी(Devaram Saini) होगें राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य
देवाराम सैनी(Devaram Saini) होगें राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य

राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी देवाराम सैनी(Devaram Saini) को इसी माह के अन्त तक राजस्थान लोक सेवा ओयोग में सदस्य नियुक्त किया जा सकता है। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देवाराम सैनी(Devaram Saini) मुख्यमंत्री कार्यालय के सबसे काबिल अफसरों में है।

देवाराम सैनी(Devaram Saini) 1997 कैडर के राज्य प्रशासनिक अधिकारी है जो पदोन्नत्ती में 40 अधिकारियों के पैनल में 38 वे नम्बर पर है जो आई ए एस मे चयन प्रक्रिया के लिए 4 पदो के 6 लोग दावेदार होगें ऐसे में सीनियर राज्य प्रशासनिक अधिकारी देवाराम सैनी(Devaram Saini) के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में चुना जाना ज्यादा फायदेमंद साबित होगा।

वर्तमान में सैनी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी के रूप में मुख्यमंत्री कार्यालय में सेवाए दे रहे है यही नही सैनी उसे पहले वाले कार्यकाल में विशेषाधिकारी के रूप मे सेवाऐ दे चुके है और वर्तमान में मुख्य मंत्री अशोक गहलोत के विश्वसनिय अधिकारी भी है।

ये भी पढ़े – पीएम नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) 10 मई को आ सकते हैं नाथद्वारा

इससे जुड़ी ख़बरें
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Comments