Homeराज्यवार खबरेंराजस्थानजयपुर (Jaipur) से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार तय

जयपुर (Jaipur) से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार तय

राजस्थान जयपुर (Jaipur) में नवम्बर के अंत मे होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रत्याशी लगभग तय हो रहे है।

राजधानी जयपुर (Jaipur) पर सभी वोटर्स की नजर है।

यहां जयपुर (Jaipur) किशनपोल से ज्योति खंडेलवाल, हवामहल से महेश जोशी,आदर्श नगर से रफीक खान,मालवीय नगर से राजीव अरोड़ा,सिविल लाइन से प्रताप सिंह,सांगानेर से पुष्पेंद्र भारद्वाज,विद्याधर नगर से सीताराम अग्रवाल,आमेर से प्रशांत शर्मा,झोटवाड़ा से लालचंद कटारिया,जमवारामगढ़ से गोपाल मीणा, कोटपूतली से राजेन्द्र यादव,दूदू से बाबूलाल नागर, चाकसू से अशोक तंवर,चौमूं से रुक्ष्मनी कुमारी,विराटनगर से जसवंत गुर्जर लगभग तय नाम है।

लट्टूराम के बारे में – आप सभी का स्वागत है, latturam.com पर जो हमेशा प्रकाश डालते हैं सत्य और असत्य पर। ये कलयुग है दोस्तों, लोगों के बहकावे में ना आए सिर्फ latturam.com पर आए।

ये भी पढ़े – जिले में 10 उपखंड क्षेत्रों में लागू की धारा-144 (Section-144)

इससे जुड़ी ख़बरें
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Comments