HomeCountryCM अशोक गहलोत ने प्रदेश के 5 जिलों में सड़क विकास कार्याें...

CM अशोक गहलोत ने प्रदेश के 5 जिलों में सड़क विकास कार्याें के लिए 70 करोड़ रुपए स्वीकृत

CM अशोक गहलोत ने प्रदेश के 5 जिलों में सड़क विकास कार्याें के लिए 70 करोड़ रुपए स्वीकृत

राजस्थान के 5 जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में मुख्य सड़क, नॉन पेचेबल एवं मिसिंग लिंक सड़कों का सुदृढ़ीकरण होगा। CM अशोक गहलोत ने विकास कार्यों के लिए 70 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।

7 विधानसभा क्षेत्रों में 120 विभिन्न कार्यों के लिए स्वीकृति:

इसमें 7 विधानसभा क्षेत्रों में 253 किलोमीटर लम्बाई के 120 विभिन्न कार्यों के लिए राशि स्वीकृति की गई है। बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा में 17 एवं चौहटन में 27 कार्य, दौसा की बांदीकुई में 30 कार्य, झालावाड़ की झालरापाटन में 11 कार्य, करौली की सपोटरा में 11 कार्य, पाली जिले की सोजत में 11 एवं सुमेरपुर विधानसभा में 13 विकास कार्य होंगे। मुख्यमंत्री गहलोत के इस निर्णय से नवीन सड़कों का निर्माण होगा। जिससे प्रदेश में सड़क तंत्र मजबूत होगा। आमजन को आवागमन में आसानी होगी। उल्लेखनीय है कि CM अशोक गहलोत द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी।

लट्टूराम के बारे में – आप सभी का स्वागत है, latturam.com पर जो हमेशा प्रकाश डालते हैं सत्य और असत्य पर। ये कलयुग है दोस्तों, लोगों के बहकावे में ना आए सिर्फ latturam.com पर आए।

ये भी पढ़े – ट्रांसफर पोस्टिंग (Transfer Posting) पर केंद्र सरकार के अध्यादेश मामले में सुप्रीम कोर्ट 10 जुलाई को सुनवाई करेगा

इससे जुड़ी ख़बरें
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Comments