HomeCountryमुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) बोले पायलट से सुलह परमानेंट

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) बोले पायलट से सुलह परमानेंट

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट से सुलह की कोशिशों के लिए दिल्ली में हुई बैठक पर पहली बार अपना पक्ष रखा है। एक इंटरव्यू में सीएम ने कहा- ‘पायलट से सुलह परमानेंट है। मीडिया वाले उसे हवा दे देते हैं। राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने हमें बिठाकर बात करा दी है। सभी को प्यार-मोहब्बत से समझा दिया है। सवाल व्यक्तिगत नहीं, देश का है। आज कांग्रेस देश की जरूरत है।’ सीएम ने मानेसर मामले को लेकर कहा- ‘मैंने सबको माफ कर दिया। जैसलमेर में होटल से निकलते ही मैंने कहा था कि भूल जाओ, आगे बढ़ो।’ सीएम ने बताया कि वे पायलट को ढाई साल की उम्र से जानते हैं। यह बात उन्हें खुद पायलट ने दिल्ली में हुई सुलह बैठक के दौरान बताई।

पायलट की मांग पर बोले- आरपीएससी कमेटी संवैधानिक, भंग नहीं कर सकते सीएम से पूछा गया था कि पेपर लीक को लेकर पायलट आरपीएससी की पूरी कमेटी को भंग करने की मांग कर रहे हैं। इस पर सीएम ने कहा- वे हमारी पार्टी के सदस्य हैं, इसलिए उनकी बात का ज्यादा वजन हो जाता है। उनकी मांग के बाद हमने पता किया था लेकिन ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि आरपीएससी कमेटी को हम भंग कर दें। यह संवैधानिक मामला है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने 25 सितंबर 2022 को समानांतर बैठक के मामले में कहा- तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से दिया गया प्रस्ताव पारित नहीं होना, मेरे लिए कल्पना से बाहर की बात थी। मैंने तब तनोट माता मंदिर में दर्शन के बाद मीडिया से कहा भी था कि दो लाइन का प्रस्ताव पास होना है। हम सारा फैसला सोनिया गांधी पर छोड़ते हैं। जब हम जयपुर पहुंचे तो मालूम पड़ा कि धारीवाल जी के घर विधायक इकट्ठा हुए हैं। परसेप्शन बना कि मैं यह क्यों करवा रहा हूं। जबकि हमें मालूम नहीं था। मैं कहना चाहता हूं कि राजस्थान की कांग्रेस हमेशा हाईकमान के साथ रही है। मैं उस परिवार के लिए कुछ भी कर सकता हूं। कैसी भी स्थिति भी आ जाए, इस परिवार के लिए तो मैं कुछ भी करने को तैयार हूं।

ये भी पढ़े – एजेंट ने 35 लाख ठगे, फिर सट्टेबाजों ने आठ लाख, परेशान व्यक्ति ने की खुदकुशी

इससे जुड़ी ख़बरें
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Comments